IPL 2021: MS Dhoni smacks sixes all over the park in the nets | वनइंडिया हिंदी

2021-04-05 120

MS Dhoni has hit the nets ahead of the start of the Indian Premier League. Chennai Super Kings' players have started preparations for the upcoming season that begins next month and Dhoni has hit the nets. The CSK captain was seen smashing the ball for sixes during the practice sessions in Chennai and it has excited the fans.

आईपीएल 2021 में एक बार फिर धोनी का जलवा देखने को फैन्स बेकरार हैं, पिछले सीजन में कप्तान धोनी कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे. लेकिन इस बार फैन्स को उम्मीद है कि माही अपने पुराने फॉर्म में दिखाई देंगे. सीएसके ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें धोनी अभ्यास सत्र के दौरान बड़े-बड़े शॉट्स मारते हुए नजर आ रहे हैं. धोनी प्रैक्टिस के दौरान गगनचुंबी छक्का लगाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस बार के आईपीएल में खुद माही भी चाहेंगे कि वो जबर्दस्त फॉर्म में हों और अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में सफल रहे।

#IPL2021 #MSDhoni #CSK